Vayam Bharat

महाराष्ट्र चुनाव: ‘राहुल गांधी ने संविधान के साथ जालसाजी की’, बोरीवली में बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को मुंबई के बोरीवली में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने संविधान के साथ जालसाजी कर बाबासाहेब का अपमान किया है. प्रदेशवासी आरक्षण-विरोधी MVA का सूपड़ा साफ करने वाले हैं.

Advertisement

अमित शाह ने कहा, ‘मैं लंबे समय से राजनीति में हूं. लेकिन राजनीति में मैंने ऐसा एक्सपेरिमेंट कभी नहीं देखा जैसा कांग्रेस ने किया है. सोनिया जी ने राहुल को 20 बार से ज्यादा लैंड कराने की कोशिश की लेकिन हर बार वह फेल हो गए. सोनिया जी, 21वीं बार भी उनका फेल होना तय है.’

‘जल्द पास होगा वक्फ कानून में संशोधन का बिल’

उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक के वक्फ बोर्ड ने किसानों, गांवों और पुराने मंदिरों की जमीनों को वक्फ प्रॉपर्टी में ट्रांसफर कर दिया और उन्हें कोई नहीं रोक सकता. यहां ये संभव नहीं होगा, क्योंकि मोदी जी ने वक्फ बोर्ड के कानून में बदलाव का प्रस्ताव दिया है. अघाड़ी इस बदलाव के खिलाफ है, लेकिन वक्फ बोर्ड को लेकर कानून में संशोधन का बिल जल्द ही संसद में पास होगा.’

गृह मंत्री ने कहा, ‘दशकों से मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा देने का मांग थी. शरद पवार जी, आप 10 साल केंद्र में मंत्री रहे और प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे, आपने क्या किया? खैर, उन्होंने तो नहीं किया, लेकिन हमारे मोदी जी ने मराठी को अभिजात भाषा का दर्जा देकर महाराष्ट्र का सम्मान किया.’

‘महाराष्ट्र में भी वादे पूरे नहीं करेगी MVA’

उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले ही मैंने भाजपा का संकल्प पत्र प्रदेश की जनता के सामने रखा और उसी दिन खड़गे जी ने महा विकास अघाड़ी का घोषणा पत्र जनता के सामने रखा. उसके कुछ दिन पहले ही खड़गे जी ने कांग्रेस को नसीहत दी कि वादे ऐसे करिए जो पूरे हो पाएं. क्योंकि कांग्रेस ने कर्नाटक, हिमाचल व तेलंगाना में जो वादे किए, वो पूरे नहीं हुए. महाराष्ट्र में अघाड़ी ने जो वादे किए हैं, वो भी पूरे नहीं करेगी.

Advertisements