Vayam Bharat

सुप्रिया सुले पर लगा चुनाव में बिटकॉइन के दुरुपयोग का आरोप, BJP ने पूछे 5 सवाल, NCP नेता बोलीं- मानहानि का मुकदमा करूंगी

महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार यानी आज विधानसभा चुनाव होना है. इससे ठीक एक दिन पहले मंगलवार को पुणे के एक पूर्व आईपीएस अधिकारी ने एनसीपी (SP) की नेता और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले पर बड़ा आरोप लगाया. पूर्व आईपीएस का आरोप है कि दोनों नेताओं ने 2018 में बिटकॉइन की हेराफेरी की और उस पैसे का इस्तेमाल इस विधानसभा चुनाव में किया जा रहा है.

Advertisement

पूर्व आईपीएस के द्वारा सुप्रिया सुले पर आरोप लगाए जाने के बाद बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है.

MVA पर BJP नेता ने लगाए आरोप

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और वोटिंग से ठीक पहले MVA पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि क्या वे बिटकॉइन के किसी ट्रांजैक्शन में शामिल हैं? इसके अलावा बीजेपी नेता ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर भी आरोप लगाया.

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “बहुत गंभीर और चिंताजनक तथ्य सामने आए हैं, जो एमवीए के भ्रष्टाचार को धीरे-धीरे उजागर कर रहे हैं. यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों पर एक गंभीर सवाल है.”

बीजेपी की तरफ से दावा किया गया कि नाना पटोले, सुप्रिया सुले, पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता और डीलर अमिताभ के बीच वॉयस नोट्स का आदान-प्रदान हुआ है.

सुधांशु त्रिवेदी ने व्हाट्सएस चैट का प्रिंट आउट दिखाते हुए कहा, “इन चैट्स और नोट्स से पता चलता है कि कैसे सुप्रिया सुले और नाना पटोले द्वारा बिटकॉइन ट्रांजैक्शन किया जा रहा था.”

सुधांशु ने पांच सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, “अगर पांच उंगलियों वाला पंजा इन पांच सवाले के जवाब नहीं देता है, तो देश की जनता समझ सकती है कि ये पंजा किसके लिए क्या काम कर रहा था. अब ऐसा लग रहा है कि अगर वो सही मायनों में चुनाव जीतने की कोई उम्मीद भी देख रहे होते, तो इस तरह से गैरकानूनी तरीके से धन प्राप्त करने का विचार उनके अंदर नहीं आता.”

  1. क्या वे ऐसे बिटकॉइन ट्रांजैक्शन में शामिल हैं?
  2. क्या आपने कभी डीलर गौरव मेहता और अमिताभ गुप्ता से संपर्क किया है?
  3. क्या यह चैट आपकी है या नहीं?
  4. आपको बताना होगा कि यह आपकी आवाज है या नहीं?
  5. ये नोट किस बड़े व्यक्ति के बारे में बात करते हैं?

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि यह केवल आरोप नहीं है. महाराष्ट्र की जनता इनको पहचाने कि ये कैसे-कैसे धंधा करते हैं. ये वो पार्टी है, जिसकी सत्ता थी, तो गृह मंत्री पर आरोप लगा था कि सौ करोड़ पैसा वसूलवाते हैं.

‘मानहानि का मुकदमा करूंगी…’

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद सुप्रिया सुलने ने कहा, “बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है. सुधांशु त्रिवेदी पर मानहानि का मुकदमा दायर करूंगी. मैं ऐसे किसी आदमी को नहीं जानती. मेरी आवाज बनाकर डाली गई है. पुणे पुलिस के पास मैने इस बारे में शिकायत दर्ज की है.

सुप्रिया सुले ने EC को लिखा पत्र

सुप्रिया सुले ने इन आरोपों के खिलाफ चुनाव आयोग को एक शिकायती पत्र लिखा है. सुप्रिया सुले की तरफ से उनके वकील ने पत्र में कहा, “पुणे के पूर्व IPS अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल और गौरव मेहता के खिलाफ तत्काल साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की जाए, जो सुप्रिया सुले के खिलाफ झूठी जानकारी फैला रहे हैं.

वकील ने पत्र में लिखा, ‘वे आरोप लगा रहे हैं कि नाना पटोले और सुप्रिया सुले द्वारा विधानसभा चुनाव में धन वितरण के उद्देश्य से बिटकॉइन का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने आरोपों को पुख्ता बनाने के लिए सुप्रिया सुले की नकली आवाज बनाने की भी कोशिश की.’

‘छवि खराब करने के लिए लगे आरोप’

पत्र में लिखा गया है, ‘यह डिजिटल माध्यमों का उपयोग करके, धोखाधड़ी और बदनामी के उद्देश्य से किया गया एक गंभीर अपराध है. ये आरोप न केवल पूरी तरह से झूठे हैं, बल्कि सुप्रिया सुले की छवि और प्रतिष्ठा को बदनाम करने और धूमिल करने के दुर्भावनापूर्ण प्रयास में लगाए जा रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘यह आश्चर्य की बात है कि इस तरह के आरोप महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन से ठीक एक रात पहले लगाए जा रहे हैं, जो इन झूठे आरोपों के पीछे की मंशा को साबित करते हैं. हम मांग करते हैं कि कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत तत्काल एक FIR दर्ज की जाए और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ गहन जांच की जाए.’

Advertisements