Vayam Bharat

Maharashtra Election: खूनी हुआ महाराष्ट्र का चुनाव! कोल्हापुर में जनसुराज्य शक्ति पार्टी के उम्मीदवार पर जानलेवा हमला

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में जनसुराज्य शक्ति पार्टी के नेता और कोल्हापुर जिले के करवीर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार संताजी घोरपड़े पर जानलेवा हमला हुआ है. बीती रात सभा खत्म कर लौटते समय 6-7 अज्ञात लोगों ने घोरपड़े पर जानलेवा हमला कर दिया. उनकी गाड़ी रोकी गई और पत्थरबाजी की गई. इस हमले में घोरपड़े के सर और हाथ पर चोट आई है. वहीं हमलावर रात के अंधेरे में फरार हो गए.

Advertisement

घोरपड़े का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में कले पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. पुलिस संताजी घोरपड़े पर हमला करने वाले लोगों की तलाश कर रही है. घोरपड़े पर हुए इस हमले के पीछे का मास्टरमाइंड कौन है, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

संताजी घोरपड़े को सिर और हाथ पर कुछ चोटें आई हैं. उनके शरीर से बहते खून की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. ऐसे में इस बात को लेकर चर्चा छिड़ गई है कि क्या उन पर हमला राजनीतिक मकसद से प्रेरित है. करवीर विधानसभा सीट पर इस त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.

वंचित बहुजन अघाड़ी नेता पर भी हमला
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ दो दिन का समय शेष रह गया है. रविवार को वंचित बहुजन अघाड़ी के जिला अध्यक्ष विकास उर्फ अन्ना जाधव पर भी जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात लोगों ने अन्ना जाधव को चाकू मार दिया. वे होटल के अंदर खाना खा रहे थे, तभी बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना रत्नागिरी के गुहागर तालुका के एक होटल में हुई.

हमलावरों ने अन्ना जाधव की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. उनकी कार के शीशे भी तोड़ दिए. इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति देखी गई. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. विधानसभा चुनाव को लेकर हर प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार प्रसार करने में जुटा है. आज (18 नवंबर) चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. शाम 6 बजे के बाद चुनावी प्रचार-प्रसार का शोरगुल थम जाएगा. 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. उससे पहले दो पार्टियों के नेताओं पर हमला की घटना हैरान कर देने वाली है.

Advertisements