महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पुलिस ने एक ऐसे सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है जिसने पिछले एक महीने में दो शादीशुदा महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर उनके शवों को जंगल में फेंक दिया था. आरोपी की पहचान अनिल सदाशिव के रूप में हुई है, जिसे तीसरी महिला को मारने की कोशिश करते समय स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.
तीसरी महिला की हत्या की थी तैयारी
तीसरी घटना में भी आरोपी ने एक महिला को फंसाया और उसे जंगल में ले गया. जब वह महिला को मारने की कोशिश कर रहा था, तो महिला किसी तरह से उसके चंगुल से बच निकली और भागने में सफल रही. उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने आरोपी अनिल सदाशिव को मौके पर ही धर दबोचा. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस ने अनिल सदाशिव को गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस टीम आरोपी को लेकर उन पहाड़ी इलाकों और जंगलों में तलाशी अभियान चला रही है, जहां उसने पीड़ितों के शव फेंके थे. पुलिस इस बात की भी गहन जांच कर रही है कि कहीं आरोपी ने दो से अधिक महिलाओं की हत्या तो नहीं की है. इस गिरफ्तारी से जलगांव क्षेत्र में महिलाओं के बीच व्याप्त भय का माहौल कुछ हद तक कम होने की उम्मीद है. पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है.