मुंबई के कुर्ला इलाके में बड़ा हादसा हो गया है. यहां बेकाबू बेस्ट बस ने कई लोगों को कुचल दिया, जिसमें 4 की मौत हो गई और 26 लोग घायल हो गए. बेकाबू बेस्ट बस ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है. हादसे की सही वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है. घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटी है और फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस मौके पर राहत कार्य में जुटे हैं.
जानकारी के मुताबिक, बेस्ट बस कुर्ला से अंधेरी जा रही थी तभी अंबेडकर नगर में बुद्ध कॉलोनी के पास बस अनियंत्रित हो गई. फिर बस ने कई लोगों को कुचल दिया. कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ की जान भी चली गई. घायलों को भाभा और सायन अस्पताल ले जाया गया है.
वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस चालक को हिरासत में ले लिया है. फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
चार लोगों की मौत, 26 घायल
बताया जा रहा है कि बेस्ट बस ने कई लोगों को कुचल दिया, जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई है और 26 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुर्ला भाभा अस्पताल स्टाफ नर्स गायकवाड़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 घायलों में से 4 को मृत घोषित कर दिया गया, अन्य घायलों की स्थिति की प्रतीक्षा की जा रही है. वहीं, डीसीपी के बयान के अनुसार, हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 26 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Mumbai: A BEST bus collided with several vehicles on S.G. Barve Marg, Kurla. CCTV footage captures the bus's front dragging along the road, with a stampede breaking out after the incident pic.twitter.com/V8K4jiUQI6
— IANS (@ians_india) December 9, 2024