महाराष्ट्र: भिवंडी में MNS कार्यकर्ता ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान

महाराष्ट्र में हिंदी बनाम मराठी के मुद्दे ने तूल पकड़ दिया है. इस बीच मंगलवार (8 जुलाई) को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के ठाणे और पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव की गिरफ्तारी के विरोध में भिवंडी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां MNS के एक कार्यकर्ता सुशील आवटे ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. हालांकि समय रहते उसे बचा लिया गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यह घटना भिवंडी के शिवाजी चौक क्षेत्र में घटी, जहां उस समय निजामपुर पुलिस स्टेशन के अधिकारी भी मौजूद थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुशील आवटे ने अचानक अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया और खुद को आग लगाने की कोशिश की. इस घटना से हड़कंप मच गया. इस बीच मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और आत्मदाह की यह कोशिश नाकाम कर दी.

Ads

पुलिस ने सुशील आवटे को हिरासत में लिया

वहीं इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया, लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस ने MNS कार्यकर्ता सुशील आवटे को हिरासत में लिया है. पुलिस आवटे से पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया. माना जा रहा है कि सुशील अविनाश जाधव की गिरफ्तारी से नाराज था, जिसके विरोध में उसने आत्मदाह करने जैसा कदम उठाया. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मनसे कार्यकर्ता की इस हरकत को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है.

MNS ने मार्च निकालने का किया ऐलान

दरअसल हाल ही में मराठी न बोलने को लेकर एक व्यापारा के साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 5 कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की थी. जिसके विरोध में राज ठाकरे की पार्टी MNS ने मंगलवार (8 जुलाई) को मीरा भयंदर में मार्च निकालने का ऐलान किया था. हालांकि पुलिस ने मार्च की अनुमति नहीं दी थी. लेकिन MNS मार्च निकालने पर अड़ी रही, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारियां शुरू की.

ठाणे और पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव गिरफ्तार

पुलिस ने ठाणे और पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि अविनाश को नोटिस जारी किया गया था. हालांकि जब उन्होंने मार्च में शामिल होने पर जोर दिया तो पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए सुबह करीब 3 बजे जाधव को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्हें काशीमारी पुलिस स्टेशन लाया गया. पुलिस द्वारा मार्च की इजाजत न देने के बाद अविनाश ने कहा था कि पुलिस ने मीरा भयंदर में MNS के मार्च को अनुमति नहीं दी है, लेकिन मराठी हमारी मां है और अपनी मां के लिए हम कोई भी अपराध करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा था कि हम किसी के दबाव में नहीं आएंगे और ये मार्च जरूर निकलेगा.

Advertisements