मुंबई: नॉनवेज खाने से रोका तो एयर इंडिया की पायलट ने की आत्महत्या! 25 साल थी उम्र, आरोपी ब्वॉयफ्रेंड गिरफ्तार

मुंबई के अंधेरी ईस्ट में एअर इंडिया की पायलट सृष्टि तुली (25) अपने घर में मृत पाई गई. 25 नवंबर को उनके किराए के फ्लैट में उनका शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला था. पुलिस जांच में पता चला कि तुली ने अपने बॉयफ्रेंड की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दी है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित (27) को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

सृष्टि तुली के परिजनों का आरोप है कि आदित्य पंडित अक्सर उसके साथ दुर्व्यवहार करता था. उसके साथ गाली-गलौच करते हुए झगड़ा करता था. दोनों के बीच फोन पर भी बहस और लड़ाई हुआ करती थी. इस वजह से सृष्टि मानसिक रूप से परेशान रहा करती थी. रविवार को वो जब काम के बाद अपने घर लौटी, तो उसका अपने बॉयफ्रेंड के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया.

आदित्य पिछले कुछ समय से उसके घर अक्सर आता-जाता रहता था. रविवार की रात करीब 1 बजे झगड़े के बाद आदित्य मुंबई छोड़कर दिल्ली के लिए रवाना हो गया. इससे परेशान होकर सृष्टि ने उसे फोन करके बताया कि वो खुदकुशी करने जा रही है. लेकिन उसने वापस आने से इनकार कर दिया. हालांकि, कुछ समय बाद वो वापस आया तो लगातार कोशिश के बावजूद घर का दरवाजा नहीं खुला.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आदित्य ने इसके बाद चाबी बनाने वाले को बुलाया. दरवाजा खुलने पर उसने देखा कि उसकी गर्लफ्रेंड बेहोश पड़ी है. वो तुरंत उसे लेकर मरोल के सेवन हिल्स अस्पताल गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल ने पुलिस और परिजनों को सूचित कर दिया. अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सृष्टि तुली के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 26 नवंबर को आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत केस दर्ज कर लिया. इसके बाद आज बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 29 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. पुलिस को फ्लैट में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया और चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि मौत का कारण आत्महत्या है. मृतक महिला का फोन बंद है, जिससे आरोपी के साथ बातचीत होती रहती थी. उसका विश्लेषण करने के लिए फोरेंसिक लैब में भेज दिया गया है. पुलिस जल्द ही परिजनों और दोस्तों के बयान दर्ज करेगी.

Advertisements