Vayam Bharat

लोकल ट्रेन की सीट को लेकर खूनी संघर्ष, किशोर ने सरेआम चाकू घोंपकर किया एक शख्स का मर्डर

मुंबई के एक रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां एक नाबालिग लड़के ने अपने सहयात्री को चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार डाला. पुलिस के मुताबिक, लोकल ट्रेन में सीट को लेकर आरोपी और पीड़ित के बीच विवाद हुआ था. इसी दौरान नाबालिग लड़के ने आपा खो दिया और चाकू निकालकर उस शख्स पर हमला बोल दिया.

Advertisement

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 16 वर्षीय एक लड़के ने रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. उस शख्स ने हमलावर लड़के के साथ लोकल ट्रेन में सीट को लेकर झगड़ा किया था. इसी के बाद उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस अधिकारी ने इस वारदात के बारे में बताया कि कुर्ला रेलवे पुलिस ने बुधवार को एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया और उसके बड़े भाई को 15 नवंबर को मध्य रेलवे के घाटकोपर स्टेशन पर हुए हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था.

पुलिस के अनुसार, 14 नवंबर को पीड़ित अंकुश भगवान भालेराव टिटवाला से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जाने वाली फास्ट ट्रेन में चढ़ा था. यात्रा के दौरान अंकुश और नाबालिग के बीच सीट को लेकर तीखी बहस होने लगी और इसी दौरान उस शख्स ने नाबालिग लड़के को थप्पड़ मार दिया.

इसके बाद अगली सुबह अंकुश उसी ट्रेन से घाटकोपर गया और प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर टहल रहा था. तभी वो किशोर अचानक उसके पास पहुंचा और उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में अंकुश लहूलुहान हो गया. उसे गंभीर चोटें आईं. जिसके चलते उसे राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाने से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया, जिसने सबूत छिपाने में उसकी मदद की थी. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान नाबालिग ने हत्या की बात कबूल कर ली है.

पुलिस के मुताबिक, नाबालिग आरोपी ने चाकू अपने घर की छत पर छिपा दिया था. यही नहीं उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए अपने बाल काट लिए थे. उन्होंने बताया कि आरोपी को किशोर सुधार गृह भेज दिया गया है.

Advertisements