साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड बना रही है. इसे ऑडियंस का दमदार सपोर्ट मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ, मूवी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हैदराबाद में मची भगदड़ के बाद अब मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद 20 मिनट के लिए शो को रोकना पड़ा. जानते हैं पूरा माजरा.
पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग रोकी गई
Mumbai: (More visuals) During the film Pushpa 2: The Rule show at Gaiety Galaxy Theatre in Bandra, a substance was sprayed, causing people to cough and experience difficulty breathing https://t.co/00R2H9Ss3U pic.twitter.com/xl5IPcTK96
— IANS (@ians_india) December 6, 2024
मुंबई के गेयटी गैलेक्सी थियेटर में पुष्पा 2 चल रही थी. लोगों का दावा है इंटरवल के बाद किसी अनजान शख्स ने सिनेमाहॉल के अंदर पेपर स्प्रे कर दिया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों को खासी, गले में इंफेक्शन और उल्टियां होने लगीं. जानकारी मिलते ही शो को तुरंत बंद कराया गया. करीब 20 मिनट तक फिल्म की स्क्रीनिंग को रोका गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें थियेटर के अंदर ऑडियंस हैरान परेशान नजर आई. सभी खांसी से परेशान दिखे. वहां मौजूद एक शख्स ने सिनेमाहॉल के अंदर का नजारा दिखाया.
अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस
इससे पहले फिल्म रिलीज के दिन हैदराबाद के संध्या थियेटर में भगदड़ मचने का मामला सामने आया. अल्लू अर्जुन को स्क्रीनिंग में देख लोग क्रेजी हो गए. अपने पसंदीदा एक्टर की झलक देखने के लिए लोगों में होड़ मची और वहां पर हालात बेकाबू हो गए थे. भगदड़ में 1 महिला की मौत हुई. वहीं उनका 9 साल का लड़का बेसुध हाल में पाया गया. बच्चा अस्पताल में भर्ती है, उसकी हालत नाजुक है. इस मामले में अल्लू अर्जुन और संध्या थिएटर के मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. इस पूरे मामले पर अभी तक एक्टर अल्लू अर्जुन का रिएक्शन नहीं आया है.
बात करें फिल्म की तो, इसे पब्लिक और क्रिटिक्स की तरफ से वाहवाही मिल रही है. फिल्म में अल्लू के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल अहम भूमिकाओं में हैं. इसे सुकुमार ने डायरेक्टर किया है. मूवी का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तगड़ा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म ने पहले दिन 160 करोड़ की कमाई की है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कमाई का ये सिलसिला यहीं नहीं रुकने वाला है. पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाएगी.