Left Banner
Right Banner

महाराष्ट्र: यात्रियों ने रेलवे कर्मचारी से की मारपीट, बिना टिकट यात्रा करने पर जुर्माना मांगा तो पीट दिया 

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां तीन यात्रियों ने बिना टिकट यात्रा करने पर एक टिकट चेकिंग कर्मचारी की पिटाई कर दी. यह घटना सोमवार को बोइसर रेलवे स्टेशन पर हुई. बोइसर रेलवे स्टेशन पर तैनात एक कमर्शियल टिकट चेकिंग कर्मचारी (CCTC) ने तीन यात्रियों से उनके टिकट दिखाने को कहा. जब यात्रियों ने टिकट नहीं दिखाए, तो कर्मचारी ने उन्हें प्रति व्यक्ति 280 रुपये का जुर्माना भरने को कहा. इस पर गुस्साए यात्रियों ने कर्मचारी की पिटाई कर दी.

पुलिस ने आरोपियों की पहचान की है. जिनमें उत्सव विशाल कोठी (20 वर्ष), विशाल वासुदेव कोठी (42 वर्ष), अनिल गोपालराव रावते (44 वर्ष) शामिल हैं. सभी आरोपी बोइसर के दांडीपाड़ा क्षेत्र के निवासी हैं.

इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 121(1) (लोक सेवक को कर्तव्य से रोकने के लिए चोट पहुंचाना) और 132 (लोक सेवक को कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

यह पहली बार नहीं है जब पालघर जिले में टिकट चेकिंग कर्मचारी पर हमला हुआ हो. इससे पहले नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर भी एक यात्री ने टिकट चेकिंग कर्मचारी पर हमला किया था. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे बिना टिकट यात्रा न करें और टिकट चेकिंग कर्मचारियों के साथ सहयोग करें.

ये भी देखें

Advertisements
Advertisement