भिलाई में राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का तीसरा दिन, महाराष्ट्र-पंजाब-गुजरात ने मारी बाज़ी

भिलाई सेक्टर-6 के अग्रसेन भवन में चल रही राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। व्यक्तिगत हैंड बैलेंस श्रेणी में महाराष्ट्र के नितिन पावले ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि पश्चिम बंगाल के ऋषभ चटर्जी को रजत और तमिलनाडु के अभिनेश कुमार को कांस्य पदक मिला।

बैक बैंड व्यक्तिगत श्रेणी में पंजाब की अलका कुमारी पेरीवाल ने स्वर्ण पदक हासिल किया। महाराष्ट्र की पूर्व किनारे ने रजत और बिहार की साक्षी कुमारी ने कांस्य पदक जीता। आर्टिस्टिक पेयर श्रेणी में बंगाल के लिटन दास, गुजरात के मित कुमार और जम्मू-कश्मीर के इरफान गुलजार ने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।

प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे। 18 से 28 आयु वर्ग की ट्विस्टिंग बॉडी श्रेणी में गुजरात के शाह कृष और त्रिपुरा के किशन देवनाथ के साथ छत्तीसगढ़ के राहुल चक्रधारी ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। जजों की भूमिका में रचित कौशिक, श्रेयस मार्कण्डेय और बीना त्रिपाठी शामिल रहे।

इस मौके पर दुर्ग एसपी गोपाल गर्ग मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि योग भारत की प्राचीन धरोहर है और इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा देती हैं। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कौशिक, समाजसेवी ईश्वर उपाध्याय और पर्यावरण मित्र सरस बर्मन भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों से आए प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर माहौल को उत्साह और उमंग से भर दिया।

Advertisements
Advertisement