महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. एकनाथ शिंदे कोपरी पाचपाखाडी सीट से चुनाव लड़ेंगे. दरअसल, आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर महायुति में सीट शेयरिंग पर बात लगभग तय हो गई है. इसके मद्देनजर सभी पार्टियां उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने लगी हैं. सूत्रों के मुताबिक महायुति में बीजेपी 152 से 155 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 70 से 80 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 52 से 54 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की संभावना है.
एकनाथ शिंदे की पार्टी ने माहिम सीट से सदानंद शंकर सरवणकर को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मैदान में हैं. लिस्ट में उन सभी विधायकों ने नाम भी शामिल हैं, जो बगावत के समय शिंदे के साथ उद्धव ठाकरे गुट को छोड़कर आए थे. साथ ही सरकार में शिंदे गुट के मंत्रियों के नाम भी इस लिस्ट में हैं. पार्टी ने नए चेहरों में राजनीतिक परिवारों के दिग्गजों और कुछ निर्दलीयों को शामिल किया है.
जय महाराष्ट्र
हिंदुहृदयसम्राट वंदनीय शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे आणि वंदनीय धर्मवीर आनंद दिघे साहेबांच्या आशीर्वादाने महाराष्ट्र विधानसभा निवडणूक – २०२४ साठी शिवसेना पक्षाच्या अधिकृत उमेदवारांची यादी जाहीर करण्यात येत आहे.
सर्व उमेदवारांना विजयी शुभेच्छा.@Shivsenaofc… pic.twitter.com/0rBkOkMTMU— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) October 22, 2024
इस लिस्ट में परिवार की झलक भी देखने को मिली है. साथ ही कई निर्दलीय उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है. इनमें रामटेक सीट से आशीष जयसवाल, भंडारा से नरेंद्र भोंडेकर, वैजापुर से रमेश बोरनारे और उमरगा से ज्ञानराज चौगुले को टिकट दिया गया है.
-चिमनराव पाटिल के पुत्र अमोल पाटिल को टिकट दिया गया है.
– पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल के बेटे अभिजीत अडसुल को टिकट मिला है.
-पैठन सीट से सांसद संदीपन भूमरे के पुत्र विकास भुमरे को टिकट.
-जोगेश्वरी (पूर्व) सीट से सांसद रवींद्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर को टिकट.
-राजापुर सीट से मंत्री उदय सामंत के भाई किरण सामंत को टिकट.
-खानापुर सीट से दिवंगत विधायक अनिल बाबर के पुत्र सुहास बाबर को टिकट दिया गया है.