महाराष्ट्र के नागपुर शहर में रविवार तड़के पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश करने के आरोप में कार में यात्रा कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. युवकों के इस हमले में दो राहगीर और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है.
पुलिस कांस्टेबल अनिरुद्ध सहस्रबुद्धे और दो अन्य अधिकारियों ने रात करीब 1.30 बजे भगवाघर चौराहे और मोमिनपुरा चौराहे के बीच सुरक्षा जांच के दौरान एक तेज रफ्तार कार को रोकने की कोशिश की.
उन्होंने कहा, ‘सहस्रबुद्धे और एक बीट मार्शल ने कार का पीछा किया और उसे रोकने में कामयाब रहे. हालांकि, ड्राइवर ने कार को बैक करके पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश की. उन्होंने सहस्रबुद्धे को टक्कर मार दी. बाद में कार ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी और एक घर की रेलिंग से टकरा गई.’ चार में से दो आरोपियों को लोगों और पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि एक नाबालिग समेत दो अन्य भागने में सफल रहे.
बता दें कि ये अपने तरह का कोई पहला माम ला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे केस आते रहे हैं. इसी महीने दिल्ली के बेर सराय रेड लाइट क्रॉसिंग से एक खतरनाक वीडियो सामने आया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक कार के बोनट पर लटके हुए हैं, जबकि ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा है और उनसे बचने की कोशिश कर रहा है.
दिल्ली के बेर सराय की इस वीडियो ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए. वीडियो देखकर लोग सवाल उठाने लगे कि जब राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस ही नहीं सुरक्षित है तो आम लोगों का क्या होगा? वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग की कार है. कार यू टर्न हो रही थी, तभी ट्रैफिक पुलिस के दो जवान कार को रोकने की कोशिश करते हैं. लेकिन कार वाला रुकता नहीं है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान अपनी जान बचाने के लिए कार के बोनट पर लटक जाते हैं. इसके बावजूद भी कार सवार नहीं रुकता है और पुलिसकर्मियों को लटका कर करीब 100 मीटर जाता है. फिर ब्रेक लगा देता है, जिससे ट्रैफिक पुलिस का एक जवान गिर जाता है.