महाराष्ट्र: खराब हैंडराइटिंग की वजह से टीचर ने जलाए 7 साल के मासूम छात्र के हाथ, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

क्या कोई टीचर अपने स्टूडेंट का हाथ जला सकता है, वो भी महज इस वजह से की स्टूडेंट की राइटिंग खराब थी….इस बात को सुनकर यकीनन आप चौंक गए होंगे लेकिन ये सच है. हैरान करने वाला ये मामला महाराष्ट्र का है. जहां एक टीचर ने खराब लिखावट की वजह से पहले एक छात्र की पिटाई की फिर उसके हाथ भी जला दिए. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर दिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मुंबई में खराब लिखावट की वजह से 7 साल के एक छात्र की पिटाई करने और उसके हाथ जलाने के आरोप में कुरार पुलिस ने एक प्राइवेट ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार किया है. यह घटना कुरार विलेज की एक पॉश बिल्डिंग में हुई, जहां यह टीचर रहती है और ट्यूशन पढ़ाती है.

खराब हैंड राइटिंग के कारण जलाए छात्र के हाथ

कुरार पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी ने बताया कि कुरार विलेज के दिंडोशी कोर्ट के पास एक बिल्डिंग में प्राइवेट ट्यूशन चलाने वाली इस टीचर ने बच्चे के हाथ मोमबत्ती से सिर्फ इसलिए जला दिए, क्योंकि उसकी लिखावट अच्छी नहीं थी. बच्चे की उम्र महज 7 साल की है. बताया जा रहा है कि टीचर ने बच्चे को उसकी खराब हैंड राइटिंग के लिए बार-बार डांटा और फिर सजा के तौर पर उसके दोनों हाथों को मोमबत्ती से जला दिया. इस भयानक हरकत से बच्चे के हाथों में गंभीर छाले पड़ गए. बच्चा रोता बिलखता रहा लेकिन टीचर को तरस नहीं आया. घर पहुंचने के बाद बच्चे ने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी. जिसे सुनकर वो भी दंग रह गए.

पुलिस ने आरोपी टीचर को किया गिरफ्तार

नाराज परिजनों ने फौरन कुरार पुलिस स्टेशन पहुंचे और आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत पर तेजी से कार्रवाई करते हुए बुधवार शाम को टीचर को गिरफ्तार कर लिया. छात्र के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया और टीचर को गिरफ्तार कर लिया हा.

टीचर को बोरीवली कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

पुलिस गुरुवार को आरोपी टीचर को बोरीवली कोर्ट में पेश करेगी और आगे की जांच के लिए उसकी रिमांड मांगेगी. पुलिस ने कहा कि वे इस मामले की आगे जांच कर रहे हैं और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दोषी को सही सजा मिले. वहीं इस घटना से मासूम बच्चा अभी सदमे में हैं इसके साथ ही अन्य लोगों में भी टीचर के प्रति बेहद नाराजगी है. हर कोई टीचर को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहा है. यह घटना दिखाती है कि शिक्षा के नाम पर कितनी क्रूरता हो सकती है.

Advertisements