महाराष्ट्र में वर्तमान में महायुति गठबंधन की सरकार है. भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना इसका हिस्सा हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बगावत कर बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी. दोनों दल आगामी विधानसभा चुनाव में भी साथ-साथ उतरेंगे. इस पूरे परिदृश्य पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी के एक नेता ने कहा कि कल तक हम जिन्हें गद्दार कहते थे वो आज हमारे लिए खुद्दार हो गए हैं.
उल्हासनगर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘मैं कहता हूं कि अब कोई गद्दार नहीं रहा. जिसको गद्दार कहा जाता है वो मुख्यमंत्री बन जाता है. राजनीति का परिदृश्य बदला है. जिन्हें कल हम गद्दार कह रहे थे वो आज हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं और उन्हें हम खुद्दार बोल रहे हैं. समय ने बदलाव किया है.’
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव होंगे. बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और अजित पवार की एनसीपी वाला महायुति गठबंधन सत्ता में वापसी का दावा कर रहा है. तो वहीं कांग्रेस, शिवसेना (ठाकरे गुट) और शरद पवार की एनसीपी वाला महा विकास अघाड़ी भी सरकार बनाने का दावा कर रहा है.
पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने.
40 विधायकों के साथ अलग हो गए थे शिंदे
जून 2022 में शिवसेना में आंतरिक कलह हो गई. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 40 विधायकों को तोड़ दिया. एकनाथ शिंदे बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए. अब शिवसेना दो गुटों में बंट चुकी है. शरद पवार की एनसीपी भी दो गुट- शरद पवार और अजित पवार में बंट गई है.