महाराष्ट्र के जलगांव में एक युवक को एजेंट के जरिये शादी करना काफी महंगा पड़ गया. युवक के साथ शादी के बाद 2 लाख 44 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. जलगांव के रामेश्वर कॉलोनी इलाके में शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन गहने और पैसे लेकर रात में ही गायब हो गई. जब पत्नी वापस नहीं लौटी और घर से पैसे और जेवर के नहीं होने की जानकारी हुई तब जाकर पता चला कि दूल्हन ठगी करके फरार हो हुई है. दुल्हन के फरार होने के बाद दूल्हे ने एजेंट और दुल्हन सहित चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
जलगांव में एक एजेंट की माध्यम से एक लड़के की शादी 1 लाख 60 हजार रुपये में तय हुई थी. शादी में युवक की मां ने दुल्हन को मंगलसूत्र, झुमके और सोने की बालियों जैसे आभूषण गिफ्ट किए थे. दोनों की शादी बहुत ही हंसी-खुशी हुई थी, लेकिन शादी के तीसरे ही दिन दुल्हन गहने और पैसे लेकर फरार हो गई. दुल्हन और एजेंट ने दूल्हे के परिवार से 2 लाख 44 हजार रुपये की ठगी की है.
जेवरात और पैसे लेकर फरार हुई दुल्हन
इस मामले में दूल्हे ने चार लोगों के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में 13 मार्च को एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में दुल्हन, एजेंट और दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दुल्हन 84 हजार रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गई. जब युवक को पता चला कि उसकी पत्नी वापस नहीं लौटी है और उसके पैसे और गहने भी गायब हैं, तो उसने एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
4 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
एमआईडीसी पुलिस ने एजेंट आशाबाई, पूजा गावड़े, निर्मलाबाई डोंगरे और शिवशंकर के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. देशभर में इस तरह की घटनाएं बेहद ही सामान्य हो गई है, जिसमें दुल्हन पहले शादी करती और फिर मौका मिलते ही पैसे, जेवरात और महंगे आईटम लेकर फरार हो जाती है.