लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने के साथ ही शक्ति प्रदर्शन किया. महासमुंद सीट के लिए BJP प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी और कांकेर से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने पर्चा भरा. इस दौरान साय ने सभा को संबोधित कर कहा कि कांग्रेसियों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है इसलिए वे अनाप-शनाप बोल रहे हैं.
साय ने मंगलवार को राजनांदगांव में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री से पहले वे मेरे सिर पर लाठी मारें,क्योंकि मैं भी मोदी परिवार का हिस्सा हूं. इस बार कांग्रेस को छत्तीसगढ़ से पूरी तरह साफ करना है और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. वहीं दूसरी कांकेर में बैज ने कहा कि BJP के पास जनता के सामने जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए कभी कांटों से कभी नींबू से प्रचार कर रहे हैं.
नामांकन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आप सभी ने पिछले विधानसभा चुनाव में BJP को ऐतिहासिक विजय दिलाई, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. लोकसभा चुनाव मोदी जी का चुनाव है. मोदी जी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं और देश को फिर से उनके नेतृत्व में विश्व गुरु और सोने की चिड़िया बनाना है.
इसके लिए प्रधानमंत्री जी दिन-रात काम कर रहे हैं. मेरा सौभाग्य है कि उनके पहले कार्यकाल में राज्यमंत्री के रूप में काम करने का अवसर मिला. पहले कार्यकाल से ही उन्होंने गरीबों के लिए काम किया. सबका साथ, सबका विश्वास की भावना के साथ काम किया. 10 सालों में उन्होंने हर वर्ग के लिए काम किया है. उन्हें तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनाना है
मुख्यमंत्री ने 2 अप्रैल को राजनांदगांव में आयोजित भूपेश बघेल की नामांकन रैली में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के मोदी को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया. साय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने जो बयान दिया हम उसकी निंदा करते हैं. कांग्रेसियों से मैं कहता हूं कि उन लोगों में हिम्मत हैं तो मैं भी मोदी परिवार का हिस्सा हूं. वे लाठी मारें तो पहले मेरे सिर पर मारें.
छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने PM मोदी और उद्योगपति नवीन जिंदल को लेकर विवादित बयान दिया. महंत ने मंगलवार को राजनांदगांव में कहा कि, हमें नरेंद्र मोदी का मूड़ (सिर) फोड़ने वाला आदमी चाहिए. रात-दिन तंग करके चीन भेजने वाला आदमी चाहिए. वहीं जिंदल के लिए कहा कि ऐसे लोगों को जूते मारने चाहिए.