अजमेर में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किए गए.महात्मा ज्योतिबा सर्किल पर भाजपा व कांग्रेस के पदाधिकारी के साथ कार्यकर्ताओं ने मूर्ति पर फूल अर्पित कर उन्हें याद किया. इस दौरान कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ की ओर से अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. विरोध के बीच जमकर हंगामा खड़ा हो गया। कुछ देर हुए हंगामा के बाद मामला शांत हुआ.
शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती अजमेर में मनाई गई. माली समाज की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल पर शुक्रवार सुबह से ही माली समाज के साथ ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के पदाधिकारी के साथ कार्यकर्ताओं की ओर से फूल अर्पित कर महात्मा ज्योतिबा फुले की ओर से किए गए कार्यों को याद किया गया.
कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ और वैभव गहलोत भी शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर पहुंचे और फूल अर्पित किए। इस मौके पर कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ ने संबोधित करते हुए अपनी पूर्ण सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों और समाज के लिए चलाई जारी योजनाओं का उल्लेख करना शुरू कर दिया. इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तत्काल आपत्ति जताई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह सामाजिक कार्यक्रम है और इसे राजनीतिक मंच के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। कुछ देर में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में हंगामा हो गया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने मामला शांत करवाया.
कोविधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले की आज 198वीं जयंती है। इस अवसर पर मैं उन्हें नमन करता हूं और उन्हें याद करते हैं. उन्होंने जिस प्रकार से सामाजिक कुर्तियां समाप्त करने के लिए सारे समाज में एक अभियान चलाया था। साथ ही महिला शिक्षा का शंखनाद किया था. ऐसे महापुरुष के चरणों में नमन करने का सौभाग्य मिला है.
कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने 198वें साल पहले शिक्षा के अलख जलाई और सामाजिक छुआछूत के विरुद्ध लड़ाई शुरू की थी. ऐसे महापुरुष को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं.
लेकिन इतने साल बाद भी छुआछूत का दौर जारी है. हमारे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली राम मंदिर में गए और पूजा की वहीं पर भाजपा के एक नेता ने वहां जाकर गंगाजल छिड़का है. इसे समझ सकते हैं कि देश किसी और जा रहा है. भगवान इनको सद्बुद्धि दे और जो यह कृत्य कर रहे हैं इस पर लगाम लगाएं.
कांग्रेस नेता वैभव गहलोत ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले के जयंती पर सभी समाज के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं. महात्मा ज्योतिबा फुले ने हर समाज के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया. हम सभी को भी जीवन में लक्ष्य बनाना चाहिए और सभी को समाज के उन वर्गों के लिए काम करना चाहिए जो पिछड़े हुए हैं.