महिंद्रा अपनी लोकप्रिय XUV 3XO SUV लाइनअप में जल्द ही एक नया वेरिएंट जोड़ने जा रही है. नया वेरिएंट RevX एडिशन होगा. यह अब तक का सबसे प्रीमियम वर्जन होगा. फेसलिफ्ट XUV 3XO की तरह नया RevX एडिशन और भी शानदार डिजाइन, बेहतर इंटीरियर और ज्यादा फीचर्स के साथ आएगा. इसे खासतौर पर स्टाइल और टेक्नोलॉजी पसंद करने वाले खरीदारों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
RevX एडिशन में वही शार्प डिजाइन और C-शेप LED DRLs होंगे जो फेसलिफ्ट में आए थे, लेकिन इसमें कुछ खास कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें नया डुअल-टोन पेंट ऑप्शन, ग्रिल और बंपर पर काले रंग की फिनिशिंग, RevX के लिए खास अलॉय व्हील्स का डिजाइन और रियर बंपर में बदलाव और स्मोक्ड LED टेललाइट्स देखने को मिलेगा. ये सब मिलकर गाड़ी को ज्यादा स्पोर्टी और यूथफुल लुक देंगे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कैसा होगा इंटीरियर
RevX वेरिएंट का इंटीरियर जबरदस्त बदलाव के साथ आएगा. इसमें डुअल-टोन ब्लैक-रेड या टैन कलर थीम वाला इंटीरियर मिलेगा. सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड, लेदरेट सीट्स और कॉन्ट्रास्ट सिलाई दिखने को मिल जाएगी. इसके अलावा अंदर 10.25-इंच की 2 स्क्रीन होंगी, जिसमें एक इंफोटेनमेंट और एक डिजिटल क्लस्टर होगा. इनमें RevX के लिए खास इंटरफेस और एनिमेशन दिए जा सकते हैं. डैशबोर्ड पर बैकलिट “RevX” लोगो भी देखने को मिल सकता है.
नए और एडवांस फीचर्स
XUV 3XO पहले से ही फीचर-लोडेड है, लेकिन RevX एडिशन इसे और भी आगे ले जा सकता है. Harman Kardon का प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलेगा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स होंगी. ADAS फीचर्स में और भी एडवांस विकल्प जैसे एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन सेंटरिंग असिस्ट और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, नई एंबियंट लाइटिंग कलर थीम और इंफोटेनमेंट सिस्टम का अपडेटेड इंटरफेस सिस्टम होगा.
इंजन और परफॉर्मेंस
RevX वेरिएंट के इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा. 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 130 bhp की पावर और 230 Nm का टॉर्क जरनेट करेगा. इसके अलावा 1.5-लीटर डीजल इंजन होगा, जो 117 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएंगे. इन इंजनों की परफॉर्मेंस पहले से ही शहर और हाईवे दोनों में शानदार मानी जाती है.