महिंद्रा ने हर मिनट बेची 2 गाड़ियां तो वहीं मारुति की बिकीं 5…ये रहा टाटा और हुंडई का हाल

देश में ऑटो सेक्टर की प्रमुख कंपनियों के फरवरी में बिकी गाड़ियों के आंकड़े सामने आए हैं, जिसमें एक बार फिर से मारुति ने सेल का रिकॉर्ड बनाया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और किआ की बिक्री में तेजी देखी गई. वहीं, हुंडई और टाटा मोटर्स की सेल में गिरावट आई है. फरवरी में मारुति ने हर मिनट करीब 5 गाड़ियां बेची तो वहीं, महिंद्रा की हर मिनट 2 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

Advertisement

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की फरवरी में वाहन बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 83,702 इकाई हो गई. कंपनी ने पिछले साल फरवरी में 72,923 इकाइयां बेची थीं। एमएंडएम के वाहन खंड के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि यह मजबूत प्रदर्शन हमारे एसयूवी खंड के लिए निरंतर सकारात्मक गति का परिणाम है. वहीं, मारुति सुजुकी इंडिया की फरवरी में कुल बिक्री सालाना आधार पर मामूली वृद्धि के साथ 1,99,400 इकाई रही. मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,97,471 वाहन बेचे थे. इसके साथ ही किआ इंडिया की फरवरी में कुल बिक्री 23.8 प्रतिशत बढ़कर 25,026 इकाई हो गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 20,200 इकाइयां बेची थीं.

हुंडई मोटर की बिक्री में गिरावट

फरवरी के महीने में जहां एक ओर मारुति सुजुकी और महिंद्रा की गाड़ियों की सेल बढ़ी है. वहीं, दूसरी ओर हुंडई मोटर इंडिया और टाटा मोटर्स की सेल में गिरावट देखने को मिली है. हुंडई मोटर इंडिया के वाहनों की कुल बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत घटकर 58,727 इकाई रह गई है. कंपनी की सेल में फरवरी 2025 में गिरावट आई है.

टाटा मोटर्स की बिक्री में गिरावट

वहीं, टाटा मोटर्स की ओर से बताया गया है उनकी सेल में भी इस महीने गिरावट आई है. कंपनी ने बताया कि फरवरी में उसकी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिक्री सालाना आधार पर आठ प्रतिशत घटकर 79,344 इकाई रह गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 86,406 इकाइयां बेची थीं.

Advertisements