E20 Fuel पर Mahindra का खुलासा: सेफ तो है, लेकिन गाड़ियों की माइलेज होगी कम

E20 फ्यूल को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इसी को लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन प्रमुख नलिनीकांत गोल्लागुंटा ने हाल ही में स्पष्ट किया कि E20 फ्यूल पूरी तरह से सुरक्षित है और गाड़ियों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. लेकिन उन्होंने इसको माना है कि इससे वाहन का माइलेज घटेगा. कंपनी अगले हफ्ते अपने ग्राहकों के लिए विस्तृत एडवाइजरी जारी करने वाली है.

पुरानी गाड़ियों का असर

दरअसल, गाड़ियों के पुराने मॉडल्स को लेकर चिंता सबसे ज्यादा है. विशेषज्ञों का मानना है कि पुरानी गाड़ियों में कुछ रबर पार्ट्स, सील्स और गैस्केट्स को बदलने की जरूरत पड़ सकती है. सरकार का कहना है कि ये आसान प्रक्रिया है लेकिन आम वाहन चालकों के लिए ये ज्यादा खर्च का बोझ साबित हो सकता है.

 

Advertisements
Advertisement