बिलासपुर में तालाब से फिर निकला महुआ, गांव से 100 लीटर शराब जब्त

बिलासपुर। कोटा पुलिस की टीम ने गनियारी में दबिश देकर 100 लीटर महुआ शराब जब्त की है. इसके साथ ही शराब बनाने के लिए गांव के तालाब में छुपाकर रखे 700 किलो महुआ लहान को नष्ट किया है.

Advertisement

मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है. कोटा पुलिस को सूचना मिली कि गनियारी में कुछ लोग महुआ शराब बेच रहे हैं. साथ ही बड़े पैमाने पर शराब बनाने के लिए गांव के तालाब में महुआ छुपाकर रखा है.

इस पर पुलिस की टीम ने गांव में दबिश देकर 44 साल के धर्मेंद्र वर्मा से 12 लीटर, जमोतरी वर्मा से 20 लीटर, 32 साल के विक्की वर्मा से 20 लीटर कच्ची शराब जब्त की. इसी तरह 45 साल की कुंवारिया बाई वर्मा से 18 लीटर तथा 36 साल की शरारती वर्मा से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की.

इसके अलावा, शराब बनाने के लिए तालाब में छिपाकर रखे गए प्लास्टिक के डिब्बों में करीब 700-800 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की है.

चार दिन पहले आबकारी अमले ने की थी कार्रवाई

कोटा क्षेत्र के गनियारी में भारी मात्रा में महुआ शराब बनाकर बेचने की लगातार शिकायत मिलती रही है. पुलिस और आबकारी की टीम ने गांव में कई बार कार्रवाई की है.

बताते चलें कि चार दिन पहले ही आबकारी अमले की टीम ने तालाब से भारी मात्रा में महुआ लहान जब्त की थी. हालांकि, कार्रवाई के दौरान आरोपित पकड़े नहीं जा सके थे. इसके बाद पुलिस की टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisements