मेरठ : मंगलपांडे नगर में एक नौकरानी ने दूसरी नौकरानी की चाकू गोदकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. दरअसल, दीपाली के बेटे विक्रम के सोनी से अवैध संबंध थे. दीपाली इसका विरोध करती थी. इसी बात को लेकर पहले भी विवाद हो चुका था। वहीं, शुक्रवार की रात को एकता पार्क के पास दोनों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद सोनी ने चाकू निकालकर दीपाली पर वार कर दिया जिससे दीपाली की मौके पर ही मौत हो गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि दीपाली 38 घरों में काम करती है. हत्या को अंजाम देने वाली सोनी 30 साल की है. मृतका के बेटे विक्रम के सोनी से अवैध संबंध थे. जिसका दीपाली शुरू से विरोध करती थी. इसी बात को लेकर दोनों में रात को विवाद हुआ और सोनी ने बीच सड़क पर दीपाली को चाकू से गोदकर मार डाला. वहीं इस वारदात के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए जिससे आरोपी सोनी को पकड़ लिया गया. पुलिस यह भी बताया कि सोनी की शादी हो चुकी है लेकिन वह अपने पति के साथ नहीं रहती है. उसका विक्रम से अफेयर होने पर मां दीपाली इसका विरोध करती थी. फिल्हाल हत्यारोपी सोनी से पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि दीपाली और सोनी बंगाल की रहने वाली हैं. मेडिकल क्षेत्र के मंगल पांडे नगर के गेट नंबर एक स्थित एकता पार्क के पास हुई वारदात से पूरे इलाके के लोग सहमें हुए हैं. वहीं पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.