मैहर : वार्ड नंबर 14 में गुरुवार रात करीब 10 बजे हुई तेज बारिश के दौरान BSNL कार्यालय की क्षतिग्रस्त बाउंड्री वॉल गिर गई. इस हादसे में 17 वर्षीय नेहा कपड़िया की मौके पर ही मौत हो गई.
दीवार गिरने से एक गाय भी दब गई. उसकी भी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया.मौके पर तहसीलदार जितेंद्र पटेल और थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी सहित अन्य विभागीय अधिकारी पहुंचे.दीवार गिरने के बाद मौके पर गहमा गहमी की स्थिति बन गई.
मैहर के वार्ड नंबर 14 में गुरुवार रात करीब 8 बजे हुई तेज बारिश के दौरान BSNL कार्यालय की क्षतिग्रस्त बाउंड्री वॉल गिर गई। इस हादसे में 17 वर्षीय नेहा कपड़िया की मौके पर ही मौत हो गई. दीवार गिरने से एक गाय भी दब गई। उसकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया.
मौके पर एसडीएम विकास सिंह तहसीलदार जितेंद्र पटेल और थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी सहित अन्य विभागीय अधिकारी पहुंचे.मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष धर्मेश घई, मनीष पटेल,प्रभात दुवेदी, घटना स्थल पर पहुंच कर नेहा कपाड़िया के परिवार को मुआवजा देने और दोषी बीएसएनएल अधिकारियों, सीएमओ मैहर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है.
इस घटनाक्रम में मैहर सीएमओ सुषमा मिश्रा की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है , जब क्षेत्रीय पार्षद ने पूर्व में दिवाल के जर्जर होने की सूचना दी थी तभी सीएमओ ने क्यों नहीं लिया संज्ञान.तीन तीन जगहों का प्रभार क्या मैडम को सिर्फ मलाई चखने और मनमानी करने के लिए सरकार ने दिया है.तीन जगहों के प्रभार में मलाई चखने के अलावा और क्या काम कर सकती है.मैहर में चाहे अतिक्रमण का मामला हो या अन्य मामले हो मैडम ड्यूटी कम नेतागिरी ज्यादा करती है.