मैहर: मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला से रेप का आरोपी शहडोल से गिरफ्तार, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा

मध्यप्रदेश: मैहर में पुलिस ने बुधवार को रेप मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है. बदेरा क्षेत्र में 35 साल की मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला से रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी सुशील बंशकार को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला 19 जून 2025 का है. आरोपी सुशील बंसल, राजा बंसल और जुगुल किशोर साकेत ने मिलकर पीड़िता के साथ रेप किया था. पुलिस ने इस मामले में पहले ही राजा बंसल को गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी बदेरा निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी शहडोल जिले के ग्राम कुआ में पहाड़ के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहा है. 28 वर्षीय सुशील बंशकार ग्राम बरकुला, थाना बदेरा का रहने वाला है. थाना बदेरा में आरोपियों के खिलाफ दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम की धारा 92(d) और बी.एन.एस. की धारा 64(2) (k), 70(1) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

गिरफ्तारी में निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार, उपनिरीक्षक आर.एन. रावत, सहायक उपनिरीक्षक रमेश प्रसाद ओझा समेत कई पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

Advertisements