मैहर : बारात से लौटते समय पलटी कार, दवा व्यापारी के बेटे की मौत, दोस्त गंभीर रूप से घायल

मैहर : जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा रामनगर क्षेत्र के कर्रा गांव के पास हुआ, जहां एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से यह दुखद घटना सामने आई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी और मेडिकल स्टोर संचालक रमाकांत गुप्ता का 23 वर्षीय पुत्र रिभु गुप्ता अपने दोस्त धीरेंद्र वर्मा (22 वर्ष) के साथ सोमवार को रीवा गया था. दोनों रीवा में एक बारात समारोह में शामिल होने के बाद देर रात कार से वापस लौट रहे थे. मंगलवार तड़के लगभग 4 बजे, जैसे ही वे कर्रा गांव के पास पहुंचे, उनकी कार (क्रमांक MP 19 CB 2063) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और कई बार पलट गई.

 

इस भयावह हादसे में रिभु गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. वह कार की पिछली सीट पर बैठा था और हादसे के समय गाड़ी की गति काफी तेज बताई जा रही है. वहीं, उसका दोस्त धीरेंद्र वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में रामनगर पुलिस की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक धीरेंद्र की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है.

घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस प्रथम दृष्टया हादसे का कारण तेज रफ्तार और नींद की झपकी को मान रही है.

 

इस हादसे की खबर जैसे ही रामनगर और आसपास के क्षेत्र में फैली, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. रिभु गुप्ता की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और मेडिकल फील्ड में ही पिता के साथ व्यवसाय संभाल रहा था. ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा के अतिरिक्त उपाय करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

Advertisements
Advertisement