मैहर : व्यस्ततम कटरा बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बड़ा विवाद हो गया.जानकारी के अनुसार अतिक्रमण प्रभारी प्रवीण तिवारी पर दुकानदारों ने हमला कर दिया.मैहर के मुख्य कटरा बाजार में दोपहर को अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक विवाद हो गया.नगरपालिका के अतिक्रमण अधिकारी प्रवीण तिवारी पर दुकानदारों ने हमला कर दिया.
घटना उस समय हुई जब अतिक्रमण अधिकारी दुकान के बाहर रखे सामान को हटा रहे थे.दुकान संचालक ने पहले सामान हटाने पर धमकी दी.इसके बाद अखिल गोयल, आशीष अग्रवाल और अखिलेश अग्रवाल ने प्रवीण तिवारी पर हमला कर दिया.बताया जा रहा है कि प्रवीण तिवारी ने दुकानदारों को दुकान से बाहर सामान लगाने से रोका, जिस पर विवाद शुरू हो गया.
घटना से बाजार में हड़कंप मच गया.मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया
हमले में घायल हुए प्रवीण तिवारी को इलाज के लिए मैहर सिविल अस्पताल ले जाया गया.आक्रोशित नगरपालिका कर्मचारियों ने मैहर थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
अतिक्रमण प्रभारी नपा मैहर प्रवीण तिवारी की शिकायत पर आरोपी अखिलेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल और अखिल गोयल तीनों निवासी कटरा बाजार मैहर के खिलाफ बीएनएस की धारा 132, 121(1), 296, 351(3) व 3(5) का अपराध दर्ज किया गया है.मैहर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
इस घटना से नगर के व्यापारियों और प्रशासन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.