मैहर: दर्शनार्थियों से लगातार बदसलूकी और लूट… ठेकेदार पर क्यों मेहरबान है प्रशासनिक अधिकारी

मध्य प्रदेश के मैहर में मां शारदा देवी धाम आस्था का केंद्र है यहां हर रोज हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन करने के लिए आते हैं और देवी जी धाम में स्थित लोगों और दुकानदारों से अच्छी सोच और अच्छे व्यवहार की उम्मीद रखते हैं लेकिन वही जब यहां के लोगों द्वारा दर्शनार्थियों से लूट एवं अभद्रता की जाती है तो फिर भला आप ही सोचिए कि यहां के प्रशासन और यहां के लोगों के बारे में दर्शनार्थी यहां से कैसी सोच लेकर जाएगा.

ऐसा ही एक मामला लगातार कई दिनों से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि मां शारदा धाम में स्थित स्वास्तिक बिल्डिंग के अंदर बने सुलभ शौचालय के ठेकेदार द्वारा यात्रियों से धड़ल्ले से अवैध वसूली की जा रही है और यात्रियों के मना करने पर ठेकेदार यात्रियों से गाली गलौज एवं अभद्रता करता है जिसकी शिकायत यात्रियों द्वारा देवी की चौकी पर भी दी गई थी हालांकि चौकी प्रभारी अरविंद द्विवेदी द्वारा इस मामले की जांच कराई गई और दर्शनार्थियों से अभद्रता करने वाले ठेकेदार गोविंद यादव पर कार्यवाही भी की गई थी. लेकिन बात यह आती है कि लगातार कई दिनों से सोशल मीडिया में मामला चलने के बाद भी शारदा प्रबंधक मंदिर समिति द्वारा इस ठेकेदार पर अभी तक कोई भी वैधानिक कार्रवाही क्यों नहीं की गई.

स्थानीय दुकानदारों द्वारा ठेकेदार के रवैया से परेशान होकर मंदिर समिति को इस बात के लिए आवेदन भी दिया गया था जिस पर मंदिर प्रशासक द्वारा ठेकेदार को नोटिस भेजने एवं उस पर कार्यवाही करने के लिए भी समिति कर्मचारियों को कहा था लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी अब तक न हीं ठेकेदार के ऊपर कोई कार्यवाही की गई और ना ही मंदिर समिति के कोई कर्मचारी द्वारा मंदिर प्रशासक को इस मामले की सही जानकारी दी गई हैं.

वहीं सूत्रों की माने तो मां शारदा प्रबंध समिति में पदस्थ कुछ कर्मचारी ठेकेदार से सांठ गांठ बनाकर मामले को रफा दफा करने में लगे हुए हैं. लेकिन याद रहे मां की नगरी धर्म एवं आस्था का प्रतीक है यहां गलत करने वाला और गलत का साथ देने वाला ज्यादा दिन तक नहीं टिकता हालांकि अब देखना यह होगा कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस पूरे मामले पर क्या कार्यवाही की जाती है.

Advertisements
Advertisement