मैहर: जिले में कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एक असामान्य मामला सामने आया, जब 85 वर्षीय बुजुर्ग सुंदर लाल तिवारी अर्धनग्न अवस्था में पहुंचे. कलेक्टर रानी बाटड ने तत्काल उनकी स्थिति को समझा और मदद की पहल की.
सुंदर लाल तिवारी रामनगर तहसील के हिनौती गांव के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी ने उनके साथ मारपीट की थी और इसके बारे में उन्होंने रामनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस की उदासीनता से परेशान होकर वे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे.
कलेक्टर रानी बाटड ने बुजुर्ग की स्थिति को गंभीरता से लिया और उन्हें तुरंत कुर्सी पर बैठाया. उन्होंने पानी की व्यवस्था भी करवाई और अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने फौरन बुजुर्ग के लिए कपड़े मंगवाए. इसके बाद सुंदर लाल को नया कुर्ता-पायजामा पहनाया गया.
कलेक्टर ने सुंदर लाल तिवारी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रशासन ने इस मामले का शीघ्र समाधान करने का भरोसा भी दिलाया है.