मैहर: सतना में प्रतिबंध के बावजूद पराली जला रहे किसान, सैटेलाइट से 21 स्थानों पर आग की पुष्टि, कार्रवाई के निर्देश मैहरऔर सतना जिले में नरवाई (पराली) जलाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय भोपाल की सैटेलाइट मॉनिटरिंग रिपोर्ट के अनुसार 15 मई को दोनों जिलों में 21 स्थानों पर नरवाई जलाने की घटनाएं दर्ज की गई हैं.
डीडीए मनोज कश्यप ने बताया कि मैहर जिले में सबसे ज्यादा अमरपाटन में चार, रामनगर में दो घटनाएं सामने आई हैं. जबकि सतना जिला के रामपुर बघेलान में पांच रघुराजनगर में चार कोटर और उचेहरा में दो -दो बिरसिंहपुर और नागौद में एक-एक घटनाएं दर्ज कर रिकॉर्ड की गई हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर फसल कटाई के बाद नरवाई और अन्य फसल अवशेषों को जलाना प्रतिबंधित है. कलेक्टर ने इस संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं. नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाने के प्रावधान हैं. दो एकड़ से कम भूमि वाले किसानों पर 2500 रुपए, दो से पांच एकड़ वालों पर 5000 रुपए और पांच एकड़ से अधिक भूमि वालों पर 15000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है. देखते हैं जिला के अधिकारी गण इस पर कितना अमल कर पायेंगे.