मैहर: अमदरा मंडल भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, युवती को ब्लैकमेल और धमकी देने का आरोप

मैहर: अमदरा मंडल भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को एक युवती को ब्लैकमेल और धमकाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एक 22 वर्षीय युवती ने अपने रिश्तेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उदयपुर रोड, बड़ा अखाड़ा निवासी युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी पुष्पेन्द्र चतुर्वेदी (28) सक्सेना कॉलोनी का रहने वाला है. उसने पहले दोस्ती के बहाने युवती से संपर्क बढ़ाया. बाद में जबरन शादी के लिए दबाव बनाने लगा. युवती के विरोध करने पर वह गाली-गलौज और मारपीट करने लगा.

आरोपी ने पीड़िता के फोटो और वीडियो लेकर उसे बदनाम करने की धमकी दी. वह कई बार पीड़िता के घर पहुंचकर अश्लील हरकतें करता था. आरोपी और उसके परिजनों ने पीड़िता के परिवार से दुर्व्यवहार किया. पीड़िता ने पुलिस में लिखित आवेदन देकर कहां कि अगर भविष्य में मेरे साथ रेप, हत्या या अपहरण की घटना होती है तो इसका जवाबदारी पुष्पेंद्र चतुर्वेदी और उसका परिवार होगा.

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 74, 75, 78, 79, 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुष्पेन्द्र पहले हत्या के एक मामले में जमानत पर था और पूर्व में अमदरा भाजपा मंडल अध्यक्ष रह चुका है.

Advertisements
Advertisement