मैहर : दिनदहाड़े सोना-चांदी व्यापारी से लूट! बाइक सवार बदमाशों ने छीना गहनों से भरा बैग

मैहर :  रामनगर तहसील में बाइक सवारों दो बदमाशों ने दिनदहाड़े सोना-चांदी व्यापारी को लूट लिया.हालांकि पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है.

 

 

रामनगर निवासी व्यापारी संतोष सोनी सुबह करीब 11 बजे अपनी दुकान पर पहुंचे.उनकी दुकान दुर्गा होटल के पास स्टेट बैंक के पास स्थित है.जैसे ही वह दुकान का ताला खोल रहे थे, पहले से घात लगाकर बैठे दो बदमाश मोटरसाइकिल पर आए और उनके हाथ से गहनों से भरा बैग छीनकर भाग गए.

 

 

संतोष सोनी ने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे तेज रफ्तार में भाग निकले.बैग में लगभग 1.5 लाख रुपए से अधिक मूल्य के गहने थे, जिनमें पायल, झुमके, हार और चेन शामिल थे। घटना के तुरंत बाद संतोष ने रामनगर पुलिस को इसकी सूचना दी.

 

 

थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरूजां. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.उनकी पहचान के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजसीसीटीवी फुटेज से होगी जांच थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने बताया, “जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

हमने आस-पास के सभी मुख्य चौराहों और दुकानों से सीसीटीवी फुटेज मंगवाए हैं.

Advertisements