मैहर: तेज रफ्तार कार पलटी, 11 महीने के बच्चे की मौत, दो महिलाएं घायल

मैहर में खेरवासानी टोल प्लाजा के पास शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई. इस हादसे में कार में सवार 11 माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं. घायलों को इलाज के लिए मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार, हैदराबाद से प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा पर जा रहे एक परिवार की कार, जिसमें पांच लोग सवार थे, शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे एनएच-30 पर खेरवासानी टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे पलट गई. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाला, इसके बाद पुलिस को सूचित किया.

हादसे में 36 वर्षीय रेणुका रानी और 27 वर्षीय अंजली गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनके हाथ और कमर में चोटें आईं.स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों का इलाज जारी है.

Advertisements