मैहर: रेलवे ब्रिज के नीचे टपरे से बिक रही थी अवैध शराब, वीडियो वायरल होते ही प्रशासन और कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

मध्यप्रदेश: मैहर के नगरीय क्षेत्र में शराब बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है. हालांकि रेलवे ब्रिज के नीचे अवैध शराब बिक्री का एक वीडियो शुक्रवार शाम को सामने आया है. दरअसल, नगर के हृदय स्थल ओवरब्रिज के नीचे गुमटी से खुलेआम एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी, जिसे एक राहगीर ने शराब बेचते हुए व्यक्ति का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.

वीडियो में एक व्यक्ति लोहे के टपरे से शराब बेचता दिख रहा है. सूचना मिलने के बाद देररात मैहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर छापेमारी की. पुलिस को लोहे का टपरा मिला, लेकिन शराब बेचने वाला व्यक्ति फरार हो गया. पुलिस ने टपरे का ताला तोड़कर तलाशी ली और 90 पाव अवैध शराब बरामद की.

प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चल रहा है. 15 अगस्त को ड्राई डे घोषित किया गया था. प्रतिबंधित क्षेत्र में खुली शराब बिक्री से प्रशासन और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

Advertisements
Advertisement