मैहर: स्कूल में मासूम बच्चे बने मजदूर, शिक्षक ने कराया सामान ढोने का काम

मैहर : तहसील के ग्राम खैरा की प्राथमिक शाला में बच्चों से हम्मालों की तरह काम कराने का मामला सामने आया ,शिक्षकों ने स्कूली बच्चों से निर्माण सामग्री लोडिंग ऑटो में रखवाई.ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्कूल का ये सामान शिक्षकों ने अपने घर भेजा है.

सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक हरकेश प्यासी पर गंभीर आरोप लगे हैं.आरोप है कि उन्होंने स्कूल के बच्चों से सरकारी सामान उठवाकर अपने घर पहुँचवाया.यह घटना सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.

मामला क्या है?

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छोटे-छोटे बच्चे सिर पर तार, पाइप और अन्य सामान लेकर जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यह सामान सरकारी स्कूल का है.
बच्चों को पढ़ाई-लिखाई कराया जाने के बजाय शिक्षक द्वारा मजदूरी जैसे काम में लगाया गया.

यह बच्चों के अधिकारों का हनन और सरकारी संपत्ति की हेराफेरी है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर सख़्त कार्रवाई की मांग की है.

प्रशासन की भूमिका पर सवाल
शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन इस घटना की जांच में जुटे हैं.अभी तक इस मामले में आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती रहेगी.
यह घटना सरकारी स्कूलों की वास्तविक स्थिति और शिक्षा व्यवस्था पर गम्भीर सवाल खड़े करती है.

Advertisements
Advertisement