मैहर: नादन देहात थाना क्षेत्र के ग्राम खरौंदी में मंगलवार सुबह एक खदान से 33 वर्षीय मजदूर का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान मिथुन कोल के रूप में हुई. नादन देहात थाना प्रभारी के एन बंजारे के अनुसार, मिथुन सोमवार शाम को मजदूरी से घर लौट रहा था. रास्ते में वह खदान के पास शौच के लिए रुका. उसके साथी आगे निकल गए. जब रात तक मिथुन घर नहीं पहुंचा, तो उसकी तलाश शुरू की गई. खदान के पास उसके कपड़े मिले.
स्थानीय गोताखोरों ने पानी में तलाश कर शव को बरामद किया. स्थानीय लोगों के अनुसार, मिथुन मिर्गी का मरीज था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेजा. समाजसेवी रामानंद पटेल अपने निजी वाहन से शव को अस्पताल ले गए. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि खदानों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जाते, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं. वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
नादन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और खदानों की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकें.