Left Banner
Right Banner

मैहर: नगर सैनिक को 4,500 रुपए रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, धाराएं न बढ़ाने के बदले मांगी थी रकम

मैहर: देहात थाना में पदस्थ नगर सैनिक बृजेंद्र कुमार मिश्रा को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक प्रकरण में धाराएं न बढ़ाने के लिए शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की मांग की थी. जानकारी के मुताबिक, ग्राम देवरा निवासी आनंद कुमार कुशवाहा ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया कि देहात थाना के प्रधान आरक्षक श्यामलाल चौधरी और नगर सैनिक बृजेंद्र कुमार मिश्रा ने रिश्वत मांगी है.

लोकायुक्त एसपी सुनील कुमार पाटीदार के निर्देश पर वेरिफिकेशन कराया गया. जांच में पता चला कि आरोपी पहले ही 5 हजार 500 रुपए ले चुके थे. 12 अगस्त को उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की. थाना परिसर में नगर सैनिक को 4,500 रुपए लेते पकड़ा गया.

लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस कार्रवाई में निरीक्षक उपेन्द्र दुबे समेत 12 सदस्यीय टीम शामिल थी. पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई.

Advertisements
Advertisement