मैहर: अमरपाटन में मां ज्वैलरी शॉप में चोरी की वारदात हुई. नकाबपोश चोर दुकान से सोने-चांदी के गहने चुराकर फरार हो गए. घटना शुक्रवार की रात की है. रात 3 से 4 बजे के बीच दो बाइक पर सवार चोर दुकान पहुंचे. उन्होंने धारदार औजारों से दुकान का शटर काटा. अंदर घुसकर कुछ ही मिनटों में वारदात को अंजाम दिया. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई.
पुलिस ने फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. यह इलाके में एक सप्ताह में हुई तीसरी चोरी है. घटना थाने से कुछ ही दूरी पर हुई है. स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है. लगातार हो रही चोरियों से लोगों में डर का माहौल है.
थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते ने बताया कि सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.