मैहर: जिला के अमरपाटन के ओबरा गांव में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. जहां बीती रात तीन नकाबपोश चोरों ने दीवार तोड़कर एक घर में धावा बोला. घर में मौजूद महिला और उसकी 5 वर्षीय मासूम बच्ची को चोरों ने बंधक बनाकर डंडे से उनके सिर पर वार किया. इस हमले में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हुए है. अमरपाटन थाना प्रभारी विजय सिंह स्थिति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, पीड़िता ने बताया कि एक चोर का चेहरा आंशिक रूप से खुला था. जबकि दो कर पूरी तरह से चेहरा ढके हुए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, चोर घर में रखे आलमारी और संदूक तोड़कर सोना-चांदी के आभूषण व नगदी लेकर फरार हो गए. वारदात के बाद घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा मिला. घटना के समय महिला का पति घर पर मौजूद नहीं था. अचानक हुए इस घटनाक्रम से महिला और मासूम बच्ची दहशत में आ गईं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है.
आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में आए दिन चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ रही है, जिससे आमजन दहशत में हैं. लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.