मैहर: विधायक मैहर ने नवरात्र के अवसर पर देवीधाम की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनकी प्राथमिकता नवरात्र में दर्शनार्थियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
विधायक ने स्वास्तिक कॉम्प्लेक्स और रोपवे एरिया में तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया और कहा कि पूरे धाम की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने बताया कि जो धर्मार्थी 11 बजे के बाद आते हैं, उन्हें नियंत्रित किया जाए और सभी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए. यदि कोई कर्मचारी सेवा देने में असमर्थ है, तो उसे विश्राम देने के आदेश दिए जाएं और उनकी जगह कलेक्टर दर पर निष्ठावान कर्मचारी नियुक्त किए जाएं.
विधायक ने इस दौरान स्पष्ट कहा कि माई शारदा का पावन धाम खैरात का अड्डा नहीं है. जो व्यक्ति सेवा भाव से कार्य नहीं कर सकता, उसे रास्ता दिखाने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि 72 घंटे के अंदर अतिक्रमण को हटाया जाना चाहिए, ताकि दर्शनार्थियों को सुगम और व्यवस्थित दर्शन मिल सकें. विधायक मैहर की इस सोच का समर्थन किया जाना चाहिए, क्योंकि अतिक्रमण शहर के लिए एक गंभीर समस्या बन चुका है, जिसे जड़ से समाप्त करना जरूरी है ताकि हम स्वच्छ और सुंदर मैहर की परिकल्पना को साकार कर सकें.