मैहर: घर में रहस्यमयी आग, 11 महीने के मासूम की जलकर मौत

मैहर :  रामनगर इलाके में सोमवार को घर में आग लगने से 11 महीने के बच्चे की जलकर मौत हो गई. शहर के वार्ड क्रमांक-5 में स्थित घर में करीब शाम 5 बजे अचानक आग लग गई, जिससे नंदलाल कोरी का छोटा बेटा शिवांश पूरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई.

हैरानी ये है कि जिस घर में आग लगी वहां न तो बिजली का कनेक्शन है और न ही गैस या चिमनी जल रही थी. इसलिए आशंका जताई जा रही है कि आग साजिश के तहत किसी ने लगाई है. हादसे के वक्त मां पानी लेने गई थी जानकारी के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब बच्चे की मां उसे सुलाकर पानी लेने गई थी.

रास्ते में कुछ महिलाओं से बातचीत करने लगी. इस दौरान घर में आग लग गई और बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. दमकलकर्मी तैयार थे, लेकिन वाहन ही स्टार्ट नहीं हुआ. पता चला कि पिछले छह महीने दमकल वाहन खराब पड़ा है. उसकी मरम्मत तक नहीं कराई गई.

पिता बोला- पता नहीं कैसे आग लगी बच्चे के पिता नंदलाल कोरी (37) ने पुलिस को बताया कि मैं मजदूरी का काम करता हूं. मेरे दो बेटे और एक बेटी हैं. सोमवार को ग्राम कर्रा में काम करने गया था. शाम करीब 5 बजे मेरी सास पार्वती ने फोन करके बताया कि घर में आग लग गई है और शिवांश जल गया है। उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल ले जा रहे हैं, तुरंत आ जाओ.

यह सुनकर मैं तुरंत कर्रा से रामनगर अस्पताल पहुंचा. वहां देखा कि मेरा छोटा बेटा शिवांश बुरी तरह जल गया है. उसकी हालत गंभीर थी। डॉक्टर साहब ने उसे रीवा रेफर कर दिया। नंदलाल के मुताबिक-” मैं उसे इलाज के लिए रीवा लेकर जा रहा था, लेकिन जैसे ही हम रामनगर के रीवा रोड पर पहुंचे, उसी समय उसकी मौत हो गई. मुझे पता नहीं कि मेरे घर में आग कैसे लगी.

Advertisements
Advertisement