मध्यप्रदेश: कोठी थाना क्षेत्र के झाली गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुधवार दोपहर एक 25 वर्षीय महिला को उसके पड़ोसी ने घर में घुसकर जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया. घटना के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, पीड़िता घर की छत पर टीन की चादर लगाने गई थी. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला आरोपी रमाशंकर विश्वकर्मा घर में चुपके से घुसकर एक कमरे में छिप गया.
जब महिला नीचे आई तो आरोपी ने उसे पकड़कर अभद्रता की कोशिश की और विरोध करने पर जबरदस्ती जहरीला पदार्थ खिला दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के समय महिला घर में अकेली थी. उसका देवर और ससुर काम पर बाहर गए थे और बेटा स्कूल में था. कुछ देर बाद परिजन घर लौटे तो महिला को बेसुध और अस्त-व्यस्त हालत में पाया. महिला ने किसी तरह आपबीती सुनाई.
परिजनों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर कोठी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्यपालक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में महिला के बयान दर्ज कराए. इसके बाद पीड़िता को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने बयान और सबूतों के आधार पर आरोपी रमाशंकर विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
बताया गया कि पीड़िता का पति और आरोपी दोनों मुंबई में नौकरी करते हैं और आरोपी हाल ही में छुट्टी पर गांव लौटा था. इसी दौरान उसने इस घटना को अंजाम दिया है.