मैहर: 6.50 लाख की कार धोखाधड़ी मामले में एक आरोपी गिरफ्तारः मैहर में दूसरे के नाम की कार बेचकर रकम हड़पी थी; दो अब भी फरार

Madhya Pradesh: मैहर पुलिस ने कार धोखाधड़ी के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी विपिन तिवारी ने अपने भाई विवेक तिवारी और बहन पूजा मिश्रा के साथ मिलकर यह वारदात की थी. तीनों ने पहले संजय साकेत नामक व्यक्ति के नाम पर एक कार फाइनेंस कराई. उन्होंने साकेत का आधार कार्ड भी अपने पास रख लिया. सितंबर 2024 में आरोपियों ने मैहर निवासी समीर खान से संपर्क कर कार बेचने की बात की. 6 लाख 50 हजार रुपए में सौदा तय हुआ.

Advertisement

कार को गिरवी रखने का प्रस्ताव दिया
आरोपियों ने फाइनेंस कंपनी की किस्त बकाया होने का हवाला देकर कार को गिरवी रखने का प्रस्ताव दिया. 19 सितंबर को लिखित अनुबंध कर उन्होंने पूरी रकम ले ली। बाद में समीर को पता चला कि कार के मालिक के रूप में पेश किया गया व्यक्ति संजय साकेत नहीं, बल्कि विवेक तिवारी था.

पैसे लौटाने से मना किया
समीर ने पैसे वापस मांगे आरोपियों ने न केवल पैसे लौटाने से मना कर दिया बल्कि उसे धमकी भी दी।पीड़ित ने 23 दिसंबर 2024 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बीएनएस की धारा 319(2) और 318 (4) के तहत मामला दर्ज किया. पांच महीने की तलाश के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विपिन तिवारी को धौरहरा से गिरफ्तार किया है, उसके भाई विवेक और बहन पूजा मिश्रा अभी भी फरार हैं.

Advertisements