मैहर: मैहर पुलिस ने एक बार फिर सराहनीय कार्य करते हुए चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को वापस सौंपे. मैहर पुलिस की इस कार्यवाही से लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने सायबर सेल की मदद से विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम और चोरी हुए करीब 10 लाख 35 हजार रुपये मूल्य के मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मोबाइल फोन को मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने साइबर सेल की मौजूदगी में उनके मालिकों को सौंपा. इस अवसर पर मोबाइल प्राप्त करने वाले नागरिकों ने मैहर पुलिस का आभार व्यक्त किया और कहा कि पुलिस की तत्परता से उन्हें अपने खोये हुए कीमती मोबाइल मिल पाये है.
जिला साइबर सेल ने CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के निर्देश पर साइबर सेल ने यह कार्रवाई की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर के मार्गदर्शन में टीम ने कई स्थानों से मोबाइल फोन बरामद किए. इनमें सतना, मैहर, रीवा, पन्ना, छतरपुर, चित्रकूट, दिल्ली, भिण्ड, टीकमगढ़ और गुजरात शामिल हैं. बरामद किए गए मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के हैं. इनमें सैमसंग, वनप्लस, ओप्पो, वीवो, पोको, टेक्नो, रेडमी, रियलमी, एमआई, इनफिनिक्स और लावा शामिल हैं। सोमवार को पुलिस ने सभी मोबाइल फोन उनके मालिकों को वापस कर दिए.
पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई के लिए साइबर सेल टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. मैहर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मोबाइल गुम या चोरी होने पर तुरंत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं. साथ ही CEIR पोर्टल पर जाकर मोबाइल को ब्लॉक करा दें. इससे फोन के दुरुपयोग को रोका जा सकता है और बरामदगी की संभावना बढ़ जाती है.