मैहर: बुधवार दोपहर करीब 1 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार करीब 20 फीट दूर तक जा गिरा, जहां जबलपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, नगर पालिका में पदस्थ राजस्व कर्मचारी दीपक बढ़ोलिया विभागीय काम से नेशनल हाईवे-30 को पार कर रहे थे, तभी इंडियन कैफे हाउस के सामने कटनी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (MH 46 BM 0469) ने उन्हें टक्कर मार दी.
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया. स्थानीय निवासी अनुपम दहायत और बच्चू शर्मा ने घायल दीपक को ई-रिक्शा की मदद से मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया. दीपक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया.
दुर्भाग्य से जबलपुर ले जाते समय रास्ते में ही दीपक की मौत हो गई. उनके शव को वापस मैहर सिविल अस्पताल लाया गया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं मैहर थाना पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है.