मैहर के एसडीएम की पत्नी दीपिका सिंह सड़क दुर्घटना में घायल, इलाज जारी

 

सतना : रीवा-मैहर मार्ग पर बेला के पास सोमवार को एक गंभीर सड़क दुर्घटना में मैहर के एसडीएम विकास सिंह की पत्नी दीपिका सिंह घायल हो गईं. दुर्घटना तब हुई जब उनकी इनोवा कार के सामने चल रहे एक ट्रक ने डिवाइडर की शुरुआत पर अचानक वाहन काट दिया, जिससे उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई.

 

हादसे में दीपिका सिंह के पैर में फ्रैक्चर हो गया और चेहरे पर भी गंभीर चोटें आईं. घटना के तुरंत बाद उन्हें रीवा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. हालांकि, एम्बुलेंस को घटनास्थल से अस्पताल तक पहुंचने में भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ा. स्थानीय प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से एम्बुलेंस को जाम से निकालकर घायल को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका.

 

वर्तमान में दीपिका सिंह का इलाज रीवा के निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लापरवाही से वाहन चलाने वाले ट्रक चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

Advertisements
Advertisement