मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल का हुआ तबादला, बालाघाट से अवधेश प्रताप सिंह को मिली कमान

मैहर: मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं. मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल को श्योपुर स्थानांतरित कर दिया गया है, उनकी जगह बालाघाट से अवधेश प्रताप सिंह को मैहर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. सुधीर अग्रवाल मैहर जिला बनने के बाद यहां के पहले पुलिस अधीक्षक थे. उनके कार्यकाल में जिले की कानून व्यवस्था बेहतर रही.

Advertisement1

वे छोटे-छोटे मामलों में भी तुरंत कार्रवाई करते थे. इससे उन्होंने जनता का विश्वास जीता. 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अवधेश प्रताप सिंह पहले बालाघाट में 36वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल में सेनानी थे. अग्रवाल के कार्यकाल में मैहर में नशा उन्मूलन अभियान चला. साथ ही यातायात व्यवस्था में सुधार और महिला सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए गए.

पिता के बाद पुत्र भी देंगे सेवाएं मैहर में

पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के पिता आर के बागरी मैहर एसडीएम रह चुकें हैं, जो वर्तमान में छतरपुर जिले में पदस्थ हैं. पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ट्रेनिंग से लोटने के बाद मैहर में 18 तारीख़ को ज्वाइन कर सकतें हैं‌.

Advertisements
Advertisement