मैहर : जिले के लोधनपुरा गांव में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात तीन किसानों के घरों में अचानक आग लग गई. जानकारी के अनुसार हीरालाल सिंगरौल, दादूराम सिंगरौल और नीरज सिंगरौल के घर इस आग की चपेट में आए हैं.
पीड़ित नीरज सिंगरौल ने बताया कि खाना खाने के बाद वे लोग खेत में बने घर में फसल की रखवाली के लिए गए थे. रात करीब एक बजे उनके घरों में आग लग गई. आसपास के लोगों के शोर मचाने पर वे मौके पर पहुंचे।घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात हुई.
घरों में आग लगने से जेवरात, अनाज और घरेलू सामान जलकर राख हो गया. हम लोग जब तक घर पहुंचे आग बेकाबू हो चुकी थी. ग्रामीणों की मदद से सुबह चार बजे आग पर काबू पाया जा सका. आग से घरों में रखे जेवरात, अनाज और घरेलू सामान जलकर राख हो गए. तीनों पीड़ित परिवारों को मिलाकर लगभग 50 लाख रुपए का नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है.
घटना की सूचना मिलने पर सुबह पटवारी और ग्राम सहायक ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.