मैहर : उचेहरा-नागौद मार्ग पर तेज आंधी के कारण एक चलती बाइक पर पेड़ गिर गया.हादसे में बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला की पहचान 50 वर्षीय सावित्री कोरी के रूप में हुई है.वह अपने पति शेषमणि के साथ जबलपुर से सतना आई थी और दोनों अकहा गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.
Advertisement
हादसा रात करीब 8 बजे हुआ, जब दंपति बाइक से पोड़ी गांव की तरफ जा रहा थे.इसी दौरान तेज आंधी के कारण अचानक एक पेड़ उनकी बाइक पर गिर गया. बाइक चला रहे शेषमणि तो बाल-बाल बच गए, लेकिन पीछे बैठी सावित्री पेड़ की चपेट में आ गईं. स्थानीय राहगीरों ने तत्काल मदद करते हुए घायल सावित्री को उचेहरा अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.
Advertisements