मैहर: जिले के अमरपाटन में पुलिस ने नशीला कफ सीरप की सप्लाई करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 24 हजार रुपए कीमत की नशीली कफ सिरप बरामद की गई है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला सफेद रंग की स्कूटी से नशीला कफ सीरप की सप्लाई कर रही है. वह NH-30 मार्ग से अमरपाटन और कंचनपुर ढाबा के पास आईटीआई कॉलेज के पास से गुजरने वाली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घात लगाई.
सूचना के अनुसार, सफेद स्कूटी से आई महिला को घेर लिया गया. पूछताछ के बाद उसे अमरपाटन थाना लाया गया. स्कूटी की डिक्की से 120 शीशी onraxe कफ सिरप बरामद की गई. तलाशी के दौरान उसकी स्कूटी (क्रमांक MP19M R7287) से 120 सीसी नशीला कफ सिरप बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹24,000 आंकी गई है.
थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते के अनुसार, आरोपी की पहचान रोजी खान पिता जमील खान 30 वर्ष के रूप में हुई है. वह वॉर्ड क्रमांक 12 अमरपाटन की रहने वाली है. आरोपी के खिलाफ पहले भी मारपीट और अवैध मादक पदार्थ बेचने के मामले दर्ज हैं. लगातार नशे के कारोबार में संलिप्त रहने पर पुलिस की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है.
अमरपाटन पुलिस ने आरोपी महिला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहां कि इस तरह के कदम युवाओं को नशे की लत से बचाने में सहायक होंगे.